Rights of Unmarried couples: अगर आप अपने गर्लफ्रेंड के साथ होटल में पकड़े गए तो क्या करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Rights of Unmarried couples: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉग में। आज का काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, इस ब्लॉग में हम अविवाहित जोड़े से संबंधित अधिकारों, होटल में प्रवेश परमिशन तथा उससे जुड़ी जानकारियों की समीक्षा करेंगे।

आपने कई बार टीवी चैनलों, समाचार पत्रों एवं बॉलीवुड फिल्मों में पुलिस द्वारा होटलों में unmarried couples को पकड़ते हुए देखे होंगे। ऐसे में यह सवाल बनता है अगर हम live-in relationship मे रह सकते हैं तो unmarried couple का होटलों में साथ रहना गलत कैसे हो सकता है। क्या unmarried couple का होटलों में साथ रहना गलत है, क्या इसके लिए कानून बनाए गए हैं। अगर वे होटल के अंदर सेक्सुअल इंटरकोर्स भी कर रहे थे तो इसके आधार पर क्या पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है तथा जुर्माना लगा सकती है? पुरी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे ब्लॉग के साथ।

सबसे पहले यह सवाल आता है कि क्या unmarried couples हमारे देश में होटल्स में रह सकते हैं? इसका साधारण सा जवाब है “जी हां” क्योंकि हमारे देश में कोई ऐसा कानून नहीं है जो यह बोलता है की unmarried couples होटल में नहीं रह सकते। अगर unmarried couples live-in relationship में रह सकते हैं तो वे होटल्स में भी रह सकते हैं। हालांकि होटल्स की वेबसाइट पर यह मेंशन होता है “Unmarried couples are allowed or unmarried couples are not allowed“. यह होटल्स की इच्छा है की वे unmarried couple allow करें या ना करें लेकिन इसके against कोई कानून नहीं है की unmarried couple होटल्स में नहीं रह सकते। अब  होटल के कमरे में क्या करते हैं यह उनकी life और privacy का मामला है। सुप्रीम कोर्ट और high court के इस पर बहुत सारे judgement आ चुके हैं कि सामने वाला और किसी के साथ होटल में जाता है तो यह उसके personal choice और privacy का मामला है। यह हमारे “freedom of movement” के अंतर्गत आता है कि आप किस होटल में किसके साथ रह रहे हैं साथ ही यह हमारा “right to life and liberty” यानी आर्टिकल 21 के अंतर्गत आता है।

Unmarried Couple से रिलेटेड केस

अगर कोई होटल वाला यह बोलता है की unmarried couple के लिए कमरे नहीं दिए जा सकते यह नियमों के खिलाफ है तो इसका कहीं भी जिक्र नहीं है तथा इससे संबंधित कोई भी कानून नहीं बनाए गए हैं जो unmarried couple को होटल में प्रवेश से वर्जित करता हो।

अगर हम इससे संबंधित कुछ घटनाओं का जिक्र करें तो 2015 में इससे जुड़े मुंबई में एक headline बहुत ही चर्चा में रहा। एक होटल से लगभग 40 couples पकड़े गए। बाद में उनको जेल में भी डाला गया और 1200 रुपए का फाइन भी लगाया गया। उनके parents को भी बुलाया गया और सबके सामने उनको जलील भी किया गया। अब यह couple और उनके parents के लिए भी उत्पीड़न है की उनकी तस्वीरें न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है और पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। तो ऐसी घटनाएं हम देश में कई बार सुनते हैं की unmarried couple को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। लेकिन पुलिस वाले इसी बात का फायदा उठाते हैं जो आप उनको बोल सकते हो की अगर हम अपने पार्टनर के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहते हैं तो इसमें कुछ भी illegal नहीं है ये हमारा privacy का मामला है जब तकआप दोनों लोग अपनी मर्जी से किसी को होटल रूम में जा रहे हैं।

शादी के बाद अवैध संबंध, जानिए क्या है इसके लिए सजा – Extra Marital Affairs

इसी तरह की एक और घटना 2019 में कोयंबटूर में देखा गया की पुलिस द्वारा एक अपार्टमेंट को सील कर दिया गया था क्योंकि वहां एक unmarried couple रह रहा था। उस समय मद्रास हाई कोर्ट ने यह clear किया था कि कोई भी कानून unmarried couple को होटल में रहने से नहीं रोक सकता। अगर हमारे देश में live-in relationship allowed है तो unmarried couple का होटल में साथ रुकना illegal नहीं माना जाएगा।

कैसे बचें

अगर अगली बार पुलिस किसी होटल पर रेड करें और आपको हारास करने की कोशिश करें, आपको जबरदस्ती जेल जाने की कोशिश करें, आप पर जबरदस्ती फाइन लगाने की कोशिश करें तो आप साधारण तौर पर पुलिस से यह क्लियर कर सकते हैं कि आपने valid identity proof के साथ होटल में प्रवेश किए हैं, हमारी उम्र 18 साल से अधिक है, unmarried होने के बाद भी होटल ने हमें allow किया है और हमारे पास valid identity proof जैसे passport, Aadhar card, voter card या driving license है और इसके आधार पर होटल वालों ने हमें कमरा दिया है तो पुलिस न आपको जेल ले जा सकती है ना हीं फाइन लगा सकती है।

अगर हमारे पास valid identity proof है, हमारी उम्र 18 साल से अधिक है और हम अपनी मर्जी से एक साथ रह रहे हैं तो पुलिस परेशान नहीं कर सकती है।

कभी-कभी ऐसा होता है कि पुलिस को इस बात का पता चलता है कि आपकी सेक्सुअल इंटरकोर्स या फिजिकल रिलेशन में involvement थी इन cases में पुलिस आपको परेशान कर, डरा धमका कर जेल लेकर चली जाती है। इस बात पर भी पुलिस unmarried couple को परेशान नहीं कर सकती क्योंकि यह आपका right to privacy, article 21 का मामला है। यह हमारा privacy का मामला है कि किसके साथ हम होटल्स में रह रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इसको कई बार justify कर चुके हैं यहां तक की 2017 के Puttuswami judgement एवं 2018 के Navtej singh johar judgement में भी क्लियर कर चुकी है की unmarried couple को होटल्स में पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जा सकता है।

Leave a Comment