सोलर रूफटॉप योजना क्या है | Rooftop Solar Subsidy के लिए अप्लाई कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow Us

Rooftop solar yojana: सरकार ने सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत फ़रवरी 2019 में की थी लेकिन उसमे कुछ बदलाव किये गए है; आइये देखते है अपने घर में घर बैठे आसानी से कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, जानते है कितना इस पर अभी सरकार सब्सिडी दे रही है।

Rooftop Solar Yojana 2023

केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर योजना को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है और इस योजना पर सब्सिडी तब तक मिलती रहेगी जब तक सरकार द्वारा तय किये गए लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते।

इसके अलावा इस योजना को और आसान बनाने के लिए national solar rooftop portal की शुरुआत की गई है।

फ़िलहाल में रूफटॉप सोलर प्रोग्राम -2 चल रहा है, जिसके माध्यम से लोगो के छतों पर सोलर लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।

इस योजना को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा संचालित किया जा रहा है।

यहाँ पढ़े: मुख्यमंत्री सारथी योजना 2023 -अब राज्य के छात्र ले सकेंगे फ्री कोचिंग एवं 15 सौ रुपए महीना प्रोत्साहन राशि

Rooftop solar yojana पर सब्सिडी

सोलर रूफटॉप योजना योजना के तहत सरकार द्वारा 3 KW के लिए 40% सब्सिडी और 3 KW से अधिक और 10 KW तक के सोलर पैनल पर 20 % सब्सिडी प्रदान की जा रही है। यह सब्सिडी केवल ongrid solar या ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोग्राम पर ही दी जा रही है।

यानि की आपके छत पर जो सोलर पैनल बैठेगा उसमे सरकार द्वारा मीटर लगाया जायेगा और वह मीटर आपके राज्य में सरकार द्वारा बिजली प्रदान करने वाली कंपनी से कनेक्टेड रहेगा ताकि यह पता चल सके की आप कितना बिजली का उपयोग कर रहे है।

ग्रिड से जुड़े rooftop solar yojana के फायदे

अभी हमने आपको बताया की केवल आपके राज्य के बिजली कंपनी के ग्रिड से जुड़े rooftop solar पर ही सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। इसके हमें बहुत बड़े लाभ है।

अगर हम ग्रिड से जुड़े rooftop solar system का इस्तेमाल करते है तो सरकार द्वारा सब्सिडी मिलता है।

तथा 5 साल तक रूफटॉप सोलर लगाने वाली वेंडर इसका रखरखाव करती है यानि इसका मेंटेनेंस देखती है।

ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर के इस्तेमाल से बिजली बिल को काम किया जा सकता है।

रूफटॉप सोलर पैनल के लग जाने पर आपके घर में बिजली जाने पर भी बिजली रहती है।

Rooftop solar लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

  • सबसे पहले https://solarrooftop.gov.in/ पर जाये।
  • Register here पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करे।
  • उसके बाद Apply for rooftop solar पर क्लिक करे।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भर दे। आपके घर में पहले से बिजली है तो आपको consumer number देना अनिवार्य है।
  • जानकारी देने के बाद आपके ईमेल या फ़ोन पर कन्फर्मेशन आएगा, आपको कन्फर्म करना होता है।
  • उसके बाद आपका एप्लीकेशन Technical Feasibility Approval / TFR के पास approval के लिए भेज दिया जाता है।
  • वहां से approval मिलते ही आपको अपने पसंद का registered vendor चुनना पड़ता है जैसे ही आप vendor सेलेक्ट करेंगे आपको एक तिथि मिलती है की इस दिन आपके घर पर सोलर पैनल लगेगा।
  • सोलर पैनल लगने के बाद आपको online portal पर सोलर पैनल के साथ मोबाइल से फोटो लेकर अपलोड करना होता है।
  • उसके बाद DISCOM ऑफिस के तरफ से आपके घर पर inspection के लिए आते है।
  • DISCOM ऑफ़िसर के इंस्पेक्शन के बाद उन्ही के द्वारा net – meter लगाया जाता है।
  • उसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जो online portal पर मौजूद होगा।
  • उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स online portal पर सबमिट करना होता है। 30 दिन के भीतर आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा आ जायेगा।

उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके सवालों का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

यहाँ पढ़े: प्रधानमंत्री मित्र योजना क्या है और कैसे बढ़ावा देगा वस्त्र उद्योग को?

Leave a Comment